मसूरी-धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के खिले चेहरे, बड़ी संख्या में लोग बर्फ देखने पहुंचे मसूरी-धनोल्टी

0
masara-ma-brafabra_1706783016.webp.webp

देहरादून । लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मसूरी पर मेहरबान हुए। बृहस्पतिवार की सुबह बारिश के बाद हिमपात हुआ, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। बारिश, बर्फबारी के बाद शहर में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया। वहीं सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग बर्फ देखने मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांशखंडा पहुंच गए। बर्फबारी के बीच पर्यटक डांस और मस्ती करते नजर आए। वहीं, जाम से भी दो चार होना पड़ा। उधर, रात को बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को देर रात बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। बृहस्पतिवार सुबह शहर में मौसम ने करवट ली और शहर में बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। मसूरी के साथ ही नागटिब्बा की पहाड़ी भी बर्फ से सफेद हो गई। हालांकि मसूरी में बर्फ ज्यादा देर तक टिक नही पाई। पर्यटक स्थल बुरांशखंडा, धनोल्टी में जमकर हिमपात होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों और सैलानियों चेहरे खिल उठे। बुरांशखंडा में सैलानियों ने बर्फ के साथ जमकर मस्ती की। बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंके। साथ ही गाड़ी में डीजे लगाकर आसमान से गिरती बर्फ के साथ डांस और मस्ती की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share