कलियर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद

0
IMG-20240201-WA0024.jpg

कलियर । पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद किए। उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कस्बा निवासी एहसान ने 23 सितंबर 2023 को तहरीर देकर बताया था कि उसका ई-रिक्शा बैंक के पास से चोरी हो गया है। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार के साथ टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर संदिग्धों से पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरधना कालन्द में भट्टे के पास दबिश दी। दबिश में पुलिस ने मौके से तीन ई रिक्शा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बाबू निवासी शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ हाल निवासी कालन्द के पास ने ई रिक्शा चोरी की बात कबूल की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share