त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे तारा बाबा महाराज-गोविंद काण्डा संत समाज की उपस्थिति में किया तारा बाबा घाट का लोकार्पण

 लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ) 

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

News channel WhatsApp no. 9897404750

 

त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे तारा बाबा महाराज-गोविंद काण्डा
संत समाज की उपस्थिति में किया तारा बाबा घाट का लोकार्पण

हरिद्वार, 29 जनवरी। हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तारा बाबा धाम सिरसा व हरिद्वार के प्रधान सेवक गोविंद काण्डा ने संत समाज की उपस्थिति में गुजरांवाला भवन के समीप स्थित बाबा तारा घाट का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे। तारा बाबा की स्मृति में घाट का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण कराने के लिए गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में पूरे देश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। घाट का नवीनीकरण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर योगदान कर रहे स्वामी निर्मल दास महाराज तारा बाबा घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ कराया गया है। जो कि बेहद प्रशंसनीय है। गोविंद काण्डा ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिरी में विराजमान हुए भगवान राम लला की कृपा सभी को प्राप्त होगी और प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम की कृपा से तारा बाबा घाट का सौंदर्यकरण कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि संत समाज का आशीर्वाद सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि स्वामी निर्मलदास तारा बाबा के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए संस्था को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत कपिल मुनि, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी शिवम महंत, धैर्य काण्डा, हिमांशु चमोली, नीरज शर्मा, इन्द्रेश गुज्जर, प्रदीप गुप्ता, हरिप्रकाश, राहुल शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share