भगवान राम सबके राम हैं, भगवानपुर में किन्नर समाज ने की कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा, वितरित किए फल

भगवानपुर । कस्बे में श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में मां भगवती एवं श्री हनुमान की 25 फीट ऊंची प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकल गई कलश यात्रा का किन्नर समाज ने उसे वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को फल भी वितरित किए। गुरु मोना किन्नर ने बताया कि भगवान राम सबके राम हैं। सबके ईश्वर हैं। सबके नाथ हैं। हम सभी लोग उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने के हकदार हैं। भैरव सेना संगठन उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की पंडित बजरंगी ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं। जन्मभूमि में उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जो सभी भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है। दशकों के संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर आया है। अंजलि किन्नर, काजल किन्नर, विभोर धीमान, ऋषभ अग्रवाल, शुभम शर्मा, अंकित सैनी, आशीष धीमान, सुनील बंसल, अंकुश पंडित, भगवती प्रसाद, भानू पंडित आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share