श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिसौना गांव में श्री मद भागवत कथा शुरू, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

भगवानपुर । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिसौना गांव के तिरंगा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद प्रत्याशी भावना पांडे शामिल हुई। कथावाचक आचार्य गौरव कृष्णा वात्सल्य ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है, साथ ही मन और मस्तिष्क भी स्वच्छ हो जाता है। भागवत कथा से घर और समाज में पवित्रता बनती है, जो सुख शांति का आधार है। कथा के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए ताकि जीवन सफल हो सके। भक्त के अंदर जब भावना जागृत होती है, तब प्रभु के आने में देरी नहीं होती। प्रभु तो भाव के भूखे हैं, श्रद्धा भाव से समर्पित होकर उनकी उपासना करोगे तो वह अवश्य ही कृपा करेंगे। इस मौके पर आकाश शर्मा तहसील मंत्री भगवानपुर राष्ट्रीय बजरंग दल, लोकेश उपाध्याय, देवेंद्र राणा, सुभाष पंडित, विष्णु पंडित, योगेंद्र शर्मा, बिट्टू शर्मा, सूर्य पंडित दुबे आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share