जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार की अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई

0
IMG-20240105-WA0037.jpg

 

हरिद्वार । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को इधर कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसे देखते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह को अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार श्री अजयवीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की तड़के 6 से 7 बजे की बीच बिशनपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान टीम को देखते ही अवैध खनन कर रहे लोगो में भगदड़ मच गई, जिसमंे कुछ लोग कोहरे का फायदा उठा कर भाग गए, लेकिन टीम की सक्रियता से मौके पर दो जे0सी0बी0, एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अवैध खनन में जो भी लिप्त पाया जाये, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। अवैध खनन के विरुद्ध इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी व खनन विभाग से विवेक शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share