पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने में मौजूदा मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी: रचित अग्रवाल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने में मौजूदा मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी: रचित अग्रवाल

भगवानपुर । नगर भगवानपुर के मंडल के बूथ संख्या 55 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।
सोमवार को भाजपा नेता रचित अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता डाॅ अनिल शर्मा ने कहा कि अटलजी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत देश को विश्व में सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का जो सपना देखा था, आज केंद्र में मोदी सरकार ने उसे साकार किया है। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने में मौजूदा मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वाजपेयी जी के कार्यकाल को छोड़कर आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने ऐसी कोई योजना गरीब, पिछड़े, दलित शोषित, वंचित समाज, महिलाओं के लिए नहीं बनाई जिससे गांव व गरीब का उत्थान हो सके। वर्ष 2014 में मोदी सरकार आई तो ऐसी योजनाएं मूर्त रूप लेने लगी। आयुष्मान भारत, जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पीएम आवास, किसान सम्मान, फसल बीमा, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप, मुद्रा लोन, कौशल विकास सहित दर्जनों लाभकारी योजनाएं अब गरीब को सबल बना रही है। गरीबों को शौचालय, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पक्का आवास आदि योजना का सीधा लाभ मिल रहा हैं। इस मौके पर मधुप त्यागी, योगेंद्र सैनी, मोहित यादव, दिनेश शर्मा,सानिध्य कौशिक, नितिन सैनी, सुभाष खुराना, अर्जुन सिंह भूपेंद्र सैनी, सूरज शर्मा, योगेश, सचिन कश्यप विभोर धीमान, निशु,राजेश प्रजापति, ऋषभ अग्रवाल, नन्दन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share