रुड़की में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 554वां प्रकाश पर्व, विधायक प्रदीप बत्रा ने दरबार में मत्था टेका और लंगर में अपनी सेवा दी

रुड़की में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 554वां प्रकाश पर्व, विधायक प्रदीप बत्रा ने दरबार में मत्था टेका और लंगर में अपनी सेवा दी

रुड़की । गुरुनानक देव का 554वें प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अलग-अलग गुरुद्वारों में गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। वहीं, अन्य प्रदेशों से आए रागी जत्थों ने शबद कीर्तन की प्रस्तुति देकर संगत को निहाल किया।
गुरुपर्व के अवसर पर सोमवार को रुड़की के गुरुद्वारा सत्संग सभा सिविल लाइंस में दो दिनों से शुरू हुए अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत कीर्तन दीवान सजाए गए। इसमें हुजूरी रागी जत्था गुरदयाल सिंह और जालंधर से आए अवतार सिंह के जत्थे ने गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरु इतिहास द्वारा संगत को निहाल किया। साथ ही गुरु नानक देव द्वारा बताएं गए सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कीर्तन के बाद लंगर में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने भी दरबार में मत्था टेका और लंगर में अपनी सेवा दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share