सलेमपुर राजपूताना गांव में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन

रुड़की । प्रेम, शांति, और एकत्व शुभ भाव को आध्यात्मिक जागृति के द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने हेतु प्रतिबद्ध संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में एक विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन रुड़की ब्रांच के सलेमपुर राजपूताना गांव के शेलर मिल के ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने की इन्होंने सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज का संदेश देते हुए कहा कि सभी में इस परमात्मा का रूप देखते हुए सबके साथ प्रेम का भाव अपनाने से ही संसार में सुकून स्थापित हो सकता है। जीवन का सबसे बड़ा सुकून परमात्मा को जान के इसके साथ जोड़ने में ही है। जब हम निरंकार प्रभु से जुड़ जाते हैं,तब हर समय हर स्थान पर केवल इस परमात्मा के ही दर्शन होते हैं और प्रेम भाव से युक्त होकर मन में सुकून धारण कर इसकी लहरों को अपने परिवार, प्रियजनों से होते हुए पूरे देश एवं विश्व में विस्तृत करते चले जाते हैं। ज्ञात हो कि यह दिव्य संत समागम आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ”सुकून” एकता में अनेकता और और वसुधेव कुटुंबकम की भावना को दृढ़ता प्रदान करते हुए समाज के समक्ष एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। समागम में अनेक संत महात्माओं ने अपने विचारों गीत कविता नाटक का सहारा लेते हुए निरंकार परमात्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में सलेमपुर संगत के इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार एवं क्षेत्रीय संचालक सुरेश कनौजिया ने आये हुए सभी संत महात्माओं का हृदय से आभार, स्वागत किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share