आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, 30 विद्यालयों के लगभग 135 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, 30 विद्यालयों के लगभग 135 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

भगवानपुर । आर. एन. आई. इंटर कॉलेज में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण विकासखंड से विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के लगभग 135 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रभारी प्रबंधक ज्ञानचंद गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि डॉ सरोजिनी गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इकबालपुर, विज्ञान ब्लॉक समन्वयक नवनीत लोचन शर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ,परीक्षा प्रभारी अशोक सैनी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर एक प्रतिभा छिपी हुई होती है केवल बच्चों को उचित मंच की आवश्यकता होती है।। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा आर्य ने सभी आगंतुक बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी बच्चे देश के अगले वैज्ञानिक हैं, आपके द्वारा विज्ञान के प्रति उत्तम रुचि दिखाई गई है, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कलाम को इस अवसर पर याद किया साथ ही सभी आगंतुक अतिथियों ,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं भविष्य के बाल वैज्ञानिकों के प्रति आभार प्रकट किया।। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक नवनीत लोचन शर्मा के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में किए गए बच्चों के नवाचारी प्रयोग की सराहना की गई।। आगंतुक अतिथियों के द्वारा बच्चों के मॉडल का अवलोकन किया गया तथा बाल वैज्ञानिकों के द्वारा प्रस्तुत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा ,स्ट्रीट लाइट, कंपोस्ट खाद का महत्व फसल सुरक्षा, संचार एवं परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, संगणनात्मक चिंतन आदि विषयों पर आधारित विभिन्न मॉडल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव सैनी ने बाल वैज्ञानिकों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि इन्हीं की बदौलत भारत विज्ञान के क्षेत्र में अनेक बुलंदियों को छूएगा।।
कार्यक्रम में शर्मिला नागर ,रश्मि कंडवाल, अलका रानी, ऋषिपाल सिंह, नवीन शरण निश्चल, डॉ सारिका सैनी, आराधना, चारु चौहान ,मांगेराम, जतिन त्यागी रजत सैनी, सचिन सैनी, सचिन धीमान, ललित गर्ग, विशाल गोयल ,राजेश चंद्र ,गीता बंसल, तुषार बिष्ट ,डॉ आरती कुंवर, पूजा रावत ,विनीता ,रचना कुंडू, निर्णायक के रूप में सुशील कुमार सैनी ,उमेश चमोला सत्यपाल, अनीता बर्तवाल आदि उपस्थित रहे।।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share