कॉलेज यूनिवर्सिटी के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, दोनों संस्थाओं पर रिजल्ट समय से तैयार नहीं करने और अन्य अनियमितताओं का आरोप

रुड़की । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केएलडीएवी कॉलेज प्रशासन और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया। छात्रों ने दोनों संस्थाओं पर रिजल्ट समय से तैयार नहीं करने और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाया। कहा कि जल्द गड़बड़ी दूर नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। एबीवीपी की ओर से केएलडीएवी कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष का माइक्रोबायोलॉजी का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है। इसके अलावा कुछ छात्रों को फाइनल ईयर का रिजल्ट नहीं मिला है। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रैक्टिकल के नंबर काफी देरी से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को भेजे गए। इसकी वजह से सभी छात्रों को अब बैक पेपर देने होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share