बहादराबाद: सिपाही से मारपीट में टोल प्लाजा का मैनेजर समेत दस कर्मचारी गिरफ्तार, घटना शुक्रवार की

बहादराबाद: सिपाही से मारपीट में टोल प्लाजा का मैनेजर समेत दस कर्मचारी गिरफ्तार, घटना शुक्रवार की

बहादराबाद । यूपी पुलिस के सिपाही, उनके परिवार से मारपीट और मोबाइल लूटने के आरोप में बहादराबाद पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत दस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। यूपी पुलिस में बतौर सिपाही तैनात वीर सिंह निवासी घाट परतापुर मेरठ अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर यहां से वापस लौट रहे थे।

बहादराबाद पहुंचने पर टोल प्लॉजा पर फास्ट टैग न होने पर टोल कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये लेकर स्लिप दे दी। थोड़ा आगे पहुंचने पर सिपाही वीर सिंह ने देखा कि स्लिप पर किसी दूसरी कार का नंबर था। वह वापस टोल प्लॉज पर लौटकर आए। उन्होंने गलत स्लिप देने पर टोल कर्मचारी से विरोध जताया। आरोप है कि गुस्साए टोल कर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए उसकी पत्नी और बच्चों से भी मारपीट की गई। यही नहीं उसकी गाडी में भी तोडफोड़ की गई। जैसे-तैसे मौके से बच निकले सिपाही ने इस संबंध में बहादराबाद पुलिस को शिकायत दी। बहादराबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को पकड़ लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share