भगवानपुर: छात्रों ने क्वांटम यूनिवर्सिटी के गेट पर किया धरना-प्रदर्शन, कहा-बैक फीस डिबार्ड और ईयर बैक के नाम पर छात्रों से बेवजह ली जा रही रकम

भगवानपुर। भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित क्वांटम यूनिवर्सिटी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष रुड़की एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्र-छात्रा ने कॉलेज की गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही तहसीलदार ने छात्रों के बीच पहुंचकर वार्ता भी की।

गौरतलब है कि ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष रुड़की एनएसयूआई के नेतृत्व मे छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठा होकर अपनी मांगो को लेकर छात्रों पर बैक फ़ीस डिबार्ड व ईयर बैक के नाम पर की जा रही अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर तहसीलदार दयाराम ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से वार्ता की और कॉलेज प्रशासन से भी वार्ता की जिसमें उन्होंने समस्याओं का हल करने का पूर्ण आश्वासन दिया आश्वासन के चलते छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया गया है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी बताया तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि अगर समाधान नहीं हो पाए तो दोबारा से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर अर्चित सैनी, शहाबुद्दीन राणा , हिमांशु सैनी, अंकित सैनी, अमजद राणा, ऋतिक त्यागी, हिमांशु चौधरी, आदि आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share