भगवान राम की लीला देखने और सुनने से ही मनुष्य के नष्ट हो जाते हैं सारे पाप: प्रदीप बत्रा, रामनगर में 60वें साल में रामलीला मंचन का उद्घाटन

रुड़की । श्री सनातन धर्म सभा की ओर से रामनगर में 60वें साल में रामलीला मंचन का उदघाटन धूमधाम से किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भगवान राम की लीला देखने और सुनने से ही मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। हमें मनुष्य जीवन बहुत मुश्किल से मिला है। इसलिए हमें समय निकालकर भगवान की भक्ति भी करनी चाहिए।

पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि हमें श्रीराम को आदर्श मानकर अपना जीवन जीना चाहिए। कहा कि रामलीला के कई पात्र हमें अलग-अलग प्रेरणा देते हैं। रामलीला का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब हम उसे आत्मसात करें। इसके बाद भगवान शंकर, माता पार्वती के दर्शन, भगवान राम के जन्म के साथ श्रीराम लीला का शुभारंभ हुआ। रावण ने तपस्या कर देवताओं पर विजय प्राप्त की। इस मौके भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा नेता रवींद्र चौधरी, ममतेश शर्मा, पंकज नंदा, पूजा नंदा, सनातन धर्म सभा के सभी सदस्यगण आदि लोग मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share