कमान अधिकारी ने एनसीसी गतिविधयों का किया निरीक्षण, एनसीसी कैडेट्स को एक लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प लेने को कहा

कमान अधिकारी ने एनसीसी गतिविधयों का किया निरीक्षण, एनसीसी कैडेट्स को एक लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प लेने को कहा

रुड़की । 84 उत्तराखंड एन सी सी वहिनी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश द्वारा विद्यालय आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार की एन सी सी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेट्स के साथ वार्तालाप किया तथा उनकी सशस्त्र सेनाओं के प्रति विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा एक लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प लेने को कहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा आर्य द्वारा सभी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें समाज के साथ-साथ देश हित के प्रति सजग और संवेदनशील रहने का पाठ पढ़ाया। एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर राजेश आर्य तथा कैप्टन आलोक कण्डवाल द्वारा कमान अधिकारी महोदय का विद्यालय में अभिनंदन किया तथा उन्हें विद्यालय में होने वाली एन सी सी गतिविधियों से अवगत कराया तथा एनसीसी अभिलेखों का निरीक्षण करवाया । कमान अधिकारी महोदय ने विद्यालय की एन सी सी गतिविधियों की अत्यधिक प्रशंसा की तथा गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज पाल, कैडेट्स अयान मिर्ज़ा, अज़हर,उवेश, दीक्षा, शिवांक, जीतू परमार सहित 111 एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share