हाल्लूमजरा उप चुनाव में प्रधान पद पर साइस्ता 202 वोटों से जीतीं, बोलीं – नहीं रुकने दी जाएगी विकास कार्यों की गति

भगवानपुर । हाल्लूमजरा ग्राम प्रधान पद पर हुए उप चुनाव में साइस्ता पत्नी नसीम ने जीत हासिल की है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को 202 वोट से मात दी है। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराएं जाएंगे। हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत में विकास की गति रुकने नहीं दी जाएंगे। समाजसेवी मौ. हसीन ने कहा कि जनता के मत का हिसाब उनको विकास के रुप में वापिस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग व जलभराव की निजात के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे वह करने के तैयार है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट राशिद अली ने कहा कि जिला पंचायत और ग्राम प्रधान साथ मिलकर हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करने का कार्य करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share