देहरादून: सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में चौक पर चारपाई डाल बनाई रील, पुलिस का हुआ ऐक्शन

देहरादून । सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही मामला दून के शिमला बाईपास चौक पर सामने आया। यहां दो युवकों ने चौक पर चारपाई डालकर वीडियो बनाई।

शनिवार को आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की। रविवार को पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक के साथ ही वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सोशल मीडिया पोर्टल पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक शिमला बाईपास चौक पर चलते ट्रैफिक के बीच चारपाई डालता है। वह चादर ओढकर लेटता और दूसरा साथी वीडियो बनाता है। इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर युवकों की तलाश की गई। रविवार को पुलिस ने आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कलां, पटेलनगर और अब्दुल शमी निवासी तेलपुर चौक, मेहूंवाला को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक गौरव कश्यप था। वह ई रिक्शा चलाता है। उसकी वीडियो अब्दुल शमी बना रहा था। जो कामर्शियल वाहनों पर ड्राइवरी करता है। दोनों की गिरफ्तारी करने के साथ ही वीडियो बनाने में प्रयुक्त चारपाई को भी पुलिस चौकी लगा गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों ने यह वीडियो बीते दो अक्तूबर को बनाया था। जिसे सात अक्तूबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share