भगवानपुर पुलिस ने किया सीमेंट चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार चल रहे पांच आरोपियों की धरपकड़ के लिए दी जारी दबिश

0
IMG-20230924-WA0077.jpg

भगवानपुर पुलिस ने किया सीमेंट चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार चल रहे पांच आरोपियों की धरपकड़ के लिए दी जारी दबिश

भगवानपुर । सीमेंट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस फरार चल रहे पांच आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। रविवार को भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर और पुलिस क्षेत्र अधिकारी मंगलौर बीएस चौहान ने बताया कि परमजीत सिंह, निवासी मोहम्मदपुर बालाहरि कलन, पंजाब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने एक ट्रक में 19 सितंबर को 40 टन सीमेंट भरकर विकासनगर के लिए भेजा था। लेकिन, चालक ने इमलीखेड़ा रोड पर एक ढाबे पर सीमेंट बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरे 225 सीमेंट के बोरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share