गुलदार की खाल के साथ इलाज कराने पहुंचा वन्य जीव तस्कर पुलिस ने दबोचा

0

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ) 

National24x7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

गुलदार की खाल के साथ इलाज कराने पहुंचा वन्य जीव तस्कर पुलिस ने दबोचा

नैनीताल|

एक वन्यजीव तस्कर को एसओजी और मुखानी पुलिस ने 2 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस ने एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल मुखानी में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती था। सूचना पर चैक किये जाने पर कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद हुई। आरोपित को मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी कपकोट बागेश्वर ने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था, फिर अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share