अधीनस्थों की बदौलत चुनौतियां की पार, आईपीएस अधिकारी अजय सिंह और आईपीएस अधिकारी रेखा यादव को अधीनस्थों ने दी भावभीनी विदाई

अधीनस्थों की बदौलत चुनौतियां की पार, आईपीएस अधिकारी अजय सिंह और आईपीएस अधिकारी रेखा यादव को अधीनस्थों ने दी भावभीनी विदाई

हरिद्वार । एसएसपी देहरादून के पद पर तबादला होने पर आईपीएस अधिकारी अजय सिंह और एसपी चमोली बनाई गईं आईपीएस अधिकारी रेखा यादव को अधीनस्थों ने भावभीनी विदाई दी। गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि उन्हें अधीनस्थों का भरपूर सहयोग मिला। अधीनस्थों के सहयोग की बदौलत ही बड़ी से बड़ी चुनौती का डटकर सामना किया। हर छोटे-बड़े अधीनस्थों ने अपनी कार्यकुशलता से उन्हें प्रभावित किया और हर घटना के बाद पुलिस फोर्स ने टीम भावना से कार्य करते हुए हर गुत्थी को सुलझाया। एसपी चमोली बनाई गई रेखा यादव ने कहा कि नौकरी की शुरूआत ही हरिद्वार से करने का अवसर मिला, यहां उन्हें पुलिसिंग के लिहाज से कई बारीकियां सीखने को मिलीं। पुराने अनुभवी अधिकारियों का साथ उन्हें मिला, जिसकी बदौलत हर घटना का खुलासा हो सका। अधीनस्थों ने दोनों अधिकारियों का फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल समेत जिले के राजपत्रित अधिकारी, एसओ और इंस्पेक्टर शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share