रुड़की में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री गणेश महोत्सव, 19 सितंबर को विधि विधान से की जाएगी मूर्ति की स्थापना
रुड़की में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री गणेश महोत्सव, 19 सितंबर को विधि विधान से की जाएगी मूर्ति की स्थापना
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत 19 सितंबर की सुबह विधि विधान से मूर्ति की स्थापना करके की जाएगी। व्यापार मंडल के महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक कमल चावला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान 19 और 20 सितंबर की शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बच्चे देशभक्ति और धार्मिक गानों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले पांच स्थान पर आने वाले विजेता बच्चों को 11 हजार, 5100, 2100, और 1100 रुपये नकद पुरस्कार देने के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण मेंहदीरत्ता,दीपक पुंडीर,अंकित आर्य,देवेंद्र पोलू और अमित वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।