महिला कर्मचारियों को नशा सुन्घा कर लाखों के जेवर लूटे, आरोपी फरार
रुड़की। दो युवकों ने एक महिला कर्मचारी को नशा सुंघाकर जेवर लूट लिए और फरार हो गए। महिला ने होश में आने पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। साथ ही कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें दो संदिग्ध युवक कैद हो गए। पुलिस युवकों की पहचान कर रही है।
रुड़की नए पुल के पास गंगनहर किनारे स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी मंजू सिंचाई विभाग में ही नौकरी करती हैं। उनके पति सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह सिविल लाइंस बाजार में खरीदारी करने आईं थीं। खरीदारी के बाद वह किसी काम से र तहसील में जा रहीं थीं। इस बीच तहसील के सामने उन्हें दो युवक मिले और बातचीत करने लगे। युवकों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे में वह बेसुध हो गईं।
इस बीच युवकों ने उनके दोनों हाथों । की उंगली से पांच सोने की अंगूठी, गले ने में पड़ी चेन निकाल ली और फरार हो हो गए। कुछ देर बाद वह होश में आईं तो न अंगूठी और चेन गायब देखी। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
साथ ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि घटनास्थल के से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। इसमें दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। दोनों युवकों की पहचान कराई जा रही है।