तीर्थ पुरोहितों ने किया उधयनिधि स्टालिन एवम् विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

National24x7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

WhatsApp no. 9897404750

 

तीर्थ पुरोहितों ने किया उधयनिधि स्टालिन एवम् विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार में गंगा के तट सुभाषघाट पर हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों की संस्था *अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा* द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन एवं केंद्र के विपक्षी दलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने इस अवसर पर कहा की उदयनीधी स्टालिन ने तो यह बयान देकर अपराध किया ही लेकिन सनातन धर्म में जन्मे कांग्रेस,सपा,जदयू,राजद, एनसीपी,उद्धव ठाकरे की शिव सेना,आप पार्टी आदि किसी नेता का बयान सनातन धर्म के समर्थन में नही आया है। राहुल गांधी,अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव,अरविंद केजरीवाल,नीतीश कुमार,उद्धव ठाकरे,शरद पवार जैसे किसी नेता ने बयान नहीं दिया। हम इन लोगो की भाई घोर निन्दा करते हैं और राहुल गांधी,अखिलेश यादव,नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे,शरद पवार,तेजस्वी यादव आदि किसी भी नेता को अब किसी गंगा तट पर,मंदिर,मठ या अखाड़ों में जाने की आवश्यकता नही हैं। हम सनातन धर्म का कार्य करने वाले लोगों से भी अपील करते हैं इन सभी लोगो के निजी वा सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराएं। जब आप सनातन के खिलाफ उठ रही आवाज का मौन समर्थन कर रहे हैं तो आप को सनातन धर्म के कार्यों से दूर ही रखा जाए तो अच्छा रहेगा।
तीर्थ पुरोहित सैलेश गौतम एवं अमित झा ने कहा है की जिनको सनातन के विषय में जानकारी नही है उनका बोलना तो चलता हैं वो तो सनातन के विरोधी हैं ही लेकिन उनका समर्थन करने वाले वो सभी राजनीतिक दल जिनका बड़ा वोटर सनातनी हैं वो भी जूनियर स्टालिन का मौन समर्थन करते हैं।
सौरभ शर्मा एवम् देवम शर्मा ने कहा की सनातन किसी के खत्म करने से खत्म होने वाला नहीं हैं। सनातन का आदि है न अंत,सनातन अविरल गंगा की तरह धर्म गंगा है जो मानव जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं।
प्रदर्शन करने वालों में अमित झा,सौरभ शर्मा, देवम शर्मा,अचल सराय वाले, सतन मोहन,अभिषेक,दुर्गा शास्त्री,शिवांग मिश्रा,राजा शर्मा,आयुष शास्त्री,रमेश मिश्र,राजदीप,राजेश शर्मा, चंदन मिश्रा,अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share