जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को फोन कर समाधान करने को कहा

भगवानपुर । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कैंप कार्यालय पर किशनपुर जमालपुर, पुहाना एवं नन्हेडा गांव के आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कुछ समस्याओं को लेकर अधिकारीयों से बात कर समाधान करने के लिए कहा। सोमवार को करौंदी गांव स्थित भाजपा नेता प्रदीप चौहान के कैंप कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों ने समस्या बताई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिला पंचायत की रसीद व टैक्स को माफ करने की मांग की। जिसपर प्रदीप चौहान ने कहा कि जिला पंचायत के अधिकारियों से बात कर उनको अवगत कराया जाएगा। पुहाना व नन्हेडा के लोगों ने जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों व नालियों के निर्माण की मांग। बेहतर बिजली देने के लिए प्रदीप चौहान ने एक्शन से बात कर समाधान की बात कही। भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में जनपद के हर कोने का विकास कराया जा रहा है। ग्रामीण में मुकीम, इमरान, मुस्तफा, आबिद, विलाल, शमसेर, नितिन, अक्षय, सोनू पाल, नौशाद, अमजद, शाकिर, मुन्ना हसन, अहमद, नाहिद, हुसैन, दिलजान आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share