गाडा अंजुमन करेगी चुनाव बहिष्कार, भगवानपुर में आयोजित गाडा महापंचायत में लिया गया फैसला

0
IMG-20230903-WA00591.jpg

भगवानपुर । कस्बे में रविवार को ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले बिरादरी के चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए काम करने का भी निर्णय लिया गया। सभा को संबोधित करते हुए कारी मुद्दसिर ने कहा कि कुछ लोग बंद कमरे में समाज के सरपंच चुन रहे हैं जो सरासर गलत है। कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग होने के नाते सबका फर्ज बनता है कि वह समाज हितों में काम करें। वहीं, चुने गए लोग समाज की आड़ में अपनी व्यक्तिगत राजनीति चमका रहे हैं। कहा कि छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले बिरादरी के चुनाव का कमेटी बहिष्कार करेगी। महापंचायत में आए लोगों में डॉ इरफान अहमद दिल्ली, अखलाक दधुदु उत्तर प्रदेश, जावेद नंबरदार, रियासत चेयरमैन खेलपुर, मौलाना मुदसीर सिरचंदी, भूरा टेलीकॉम, कारी मुर्तजा, डॉ इरफान अहमद दिल्ली, मो उस्मान उत्तर प्रदेश, कालू ठेकेदार सिरचंदी, मोहम्मद उमर प्रधान सिरचंदी, मोहम्मद इस्तकार, डॉ नदीम सहारनपुर, आकिल , हुसेन समेत 100 से अधिक गाड़ा बिरादरी के लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share