नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में होगी खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता

रुड़की । संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु उत्तरखंड संस्कृत अकादमी के तत्वाधान में आगामी 26 व 27 सितम्बर को ब्लाक खानपुर के नेशनल कन्या इण्टर कालेज में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी हेतु हुये संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के खंड संयोजक एवम् नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के संस्कृत प्रवक्ता सुरेशचन्द कवटियाल तथा खंड मार्गदर्शक खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि संस्कृत प्रतियोगिताऐं कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की जायेगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-06 से 10 तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा-11 से स्नातकोत्तर तक के छात्र सम्मिलित होंगे। खंड संयोजक कवटियाल ने बताया कि दोनो वर्गों में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत नृत्य, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद-विवाद तथा श्लोकोच्चारण कुल मिलाकर छः-छः प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को अकादमी की ओर से नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। सभी प्रतिभागियों को 20 सितम्बर तक ख्ंाड संयोजक के पास आवेदन पत्र जमा करने के निर्देश जारी किये गये हैं तथा अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आहवान किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share