रुड़की के सचिन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण, लंबे समय से यूपी पीसीएस जे परीक्षा की कर रहे थे तैयारी
रुड़की के सचिन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण, लंबे समय से यूपी पीसीएस जे परीक्षा की कर रहे थे तैयारी
रुड़की । उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा में रुड़की निवासी सचिन नयाल भी उत्तीर्ण हुए हैं। सचिन लंबे समय से यूपी पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सोलानीपुरम निवासी सचिन नयाल ने बताया कि वह आर्मी पब्लिक स्कूल-2 से पढ़ाई करने के बाद लॉ करने बेंगलुरू चले गए थे। बिना किसी कोचिंग की सहायता से यह उपलब्धि हासिल की है। उनके पिता दीनबंधु नयाल आर्मी से रिटायर हैं जबकि मां विजय लक्ष्मी नयाल गृहणी हैं। वह अपनी कामयाबी का श्रेय सचिन अपने परिवारजनों को देते हैं। साथ ही अपनी पुस्तकों को वह अच्छा मित्र बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी के लिए एकाग्रता को आवश्यक मानते हैं। मानते हैं कि आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की आवश्यकता है।