केएलडीएवी इन्टर कॉलेज रूडकी में तीन सहायक अध्यापकों की पदोन्नति/नियुक्ति को फ़र्ज़ी बताते हुए शिकायत की

रुड़की । के०एल०डी०ए०वी० इन्टर कॉलेज रूडकी के सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को पत्र प्रेषित कर विद्यालय में तीन सहायक अध्यापकों की पदोन्नति/नियुक्ति को फ़र्ज़ी बताते हुए अनियमित एवं फ़र्ज़ी पदोन्नति/नियुक्ति को निरस्त करने की माँग की है । अरविन्द कुमार ने अपने पत्र में राकेश कुमार वर्मा की सामाजिक विज्ञान पद के सापेक्ष बायोलोजी अध्यापक के पद पर नियुक्ति करने तथा पूर्व में शिकायत होने के बाद भी श्री राकेश कुमार वर्मा की नियम विरुद्ध पदोन्नति करने, शिव कुमार की दो जीवित पत्नी होने के बाद भी नियम विरुद्ध सहायक अध्यापक एल०टी० से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति करने, सुनील कुमार अंतल की रासायन विज्ञान प्रवक्ता पद पर पदोन्नति करने में जो डिग्री इस्तेमाल की गई है । वह किसी भोज मुक्त विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश की है । जिसका न तो उत्तराखंड में कोई अध्ययन केन्द्र ही था और न ही विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि के लिए अनिवार्य प्रयोगात्मक कार्य की सुविधा उपलब्ध थी । शिकायतकर्ता अरविन्द कुमार का कथन है कि राकेश कुमार वर्मा, शिवकुमार तथा सुनील कुमार अंतल के नियम विरुद्ध पदोन्नति/नियुक्ति को के कारण उनके हित प्रभावित हुए हैं तथा मौलिक पद पर मौलिक नियुक्ति के बावजूद रंजिशन बाधा उत्पन्न की जा रही है । अरविन्द कुमार का यह भी कहना है कि पदोन्नति से सम्बंधित एक अवमानना वाद मा० उच्च न्यायालय नैनीताल में लम्बित होने के कारण विद्यालय के पूर्व प्रबंध संचालक ने राकेश कुमार वर्मा, शिवकुमार तथा सुनील कुमार अंतल का वेतन प्रवक्ता वेतनमान में दिये जाने पर रोक लगा दी थी तथा जाँच प्रारम्भ कर दी थी । इससे बौखलाए इन अध्यापकों के द्वारा अपने राजनीतिक सम्बन्धों का प्रयोग करके प्रबंध संचालक को ही बदलवा दिया है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share