भगवानपुर: शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर ग्राम प्रधान पर गिरी गाज, डीएम ने दिए आदेश

भगवानपुर: शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर ग्राम प्रधान पर गिरी गाज, डीएम ने दिए आदेश

भगवानपुर । शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के आरोप में तीन बार जांच कराए जाने के बाद डीएम के आदेश पर हल्लू माजरा की प्रधान मोमिना को पद से हटा दिया गया है। आदेश मिलते ही ब्लॉक एडीओ पंचायत ने तुरंत पंचायती बैंक खातों पर रोक लगा दी। पिछले दिनों गांव के कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि हल्लू माजरा की ग्राम प्रधान मोमीना के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी। बताया गया कि पिछले चार माह में प्रशासन ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की तीन बार अलग-अलग माध्यम से जांच कराई। इनमें शैक्षिक प्रमाण पत्रों के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस पर डीएम ने ग्राम प्रधान मोमीना को पद से हटाए जाने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही हल्लू माजरा ग्राम पंचायत के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share