हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा संग खेली दूध की होली, गंगा को अर्पित किए गए 113 कमल के फूल

हरिद्वार । मुलतान जोत महोत्सव में अखिल भारतीय युवा संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा संग दूध की होली खेली। इस दौरान गंगा को 113 कमल के फूल अर्पित किए। रविवार सुबह संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचे। हरकी पैड़ी पहुंच कर श्रद्धालुओं ने पिचकारियों में दूध भर गंगा संग होली खेली। श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाल्टियों में दूध लेकर गंगा संग दूध की होली खेलने पहुंचे। हरिद्वार में सबसे पहली मुलतान जोत वर्ष 1911 में भक्त रूप चंद पाकिस्तान के मुलतान शहर से पैदल लेकर आए थे। तत्कालीन समय में समाज में भाईचारा और शांति के लिए जोत गंगा को अर्पित की गई थी। परंपरानुसार हर वर्ष मुलतान जोत महोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता है। संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने बताया कि सुबह के समय गंगा के साथ दूध की होली खेली गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share