रुड़की में राज्यसभा सांसद डाॅ कल्पना सैनी ने मानसून सत्र को लेकर की प्रेसवार्ता, कहा-25 सरकारी विधेयक में से 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए

रुड़की । राज्य सभा सदस्य डा. कल्पना सैनी ने रविवार को गांधी महिला शिल्प विद्यालय में मानसून सत्र को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। बताया कि इस सत्र में 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत हुए। जिनमें से 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास को निरंतर गति मिल रही है। 80 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के बारे में गंभीरता से सोचती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share