भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम, कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत 40 नेता करेंगे प्रचार, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का भी नाम
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम, कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत 40 नेता करेंगे प्रचार, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का भी नाम
देहरादून । बागेश्वर उपचुनाव में नामांकन के तुरंत बाद भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, भाजपा के 40 बड़े नेता बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार करेंगे, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे ऊपर है, उनके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम शामिल है, भाजपा ने स्टार प्रचारकों के जो 40 नाम जारी किया है, उनमें सभी सांसद,कैबिनेट मिनिस्टर, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत का नाम भी शामिल किया गया है, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा भी बागेश्वर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट के बाद भाजपा के सभी स्टार प्रचारकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी, जो बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार करेंगे,आपको बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है।
राज्य गठन के बाद 2002 में इस सीट से पहली बार कांग्रेस के रामप्रसाद टम्टा ने जीत हासिल की थी,उसके बाद से लगातार यह सीट भाजपा के कब्जे में रही है, 2007 के बाद से इस सीट पर चंदन रामदास लगातार चुनाव जीते रहे हैं,इसीलिए भाजपा ने सहानुभूति कोट पाने के लिए चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया है, ताकि सीट पर भाजपा फिर से कमल खिल सके, 2022 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंदन रामदास ने 12,141 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। चंदन रामदास को 32,211 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार रंजीत दास को 20,070 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसंत कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे।