जिला कारागार मे “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड ऐम्बेसडर ने महिला केदियों संग स्वतंत्रन्ता दिवस मनाया |

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ

National24x7 digital live tv news channel

जिला कारागार मे “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड ऐम्बेसडर ने महिला केदियों संग स्वतंत्रन्ता दिवस मनाया

“इस दौरान महिला केदियों को मोटिवेशनल क्लास देकर मिठाई भी वितरित की”


स्वतंत्रता दिवस के खास मोके पर डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अध्यक्ष _ मनु मन की आवाज फाउंडेशन (सामाजिक संगठन) द्वारा आज जिला कारागार में रह रही महिलाओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
बल्कि न सिर्फ मनाया बल्कि उन्हें स्वयं को अच्छा बनाने के लिए मोटिवेशन क्लास भी दी, साथ ही उन्हें प्रेरित किया की जिस अपराध की वो सजा काट रही हैं वो एक बुरी घटना थी । किंतु अब उसे भुला कर उन्हे अच्छे जीवन का संकल्प लेना चाहिए । खुद में, अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए । जब वह बाहर जाएंगी तब उन में एक बड़ा परिवर्तन आ चुका होना चाहिए। साथ ही वो किसी हुनर को किसी कला को भी सीखें। जो उनका भविष्य बनाने में सहयोगी बने,महिला कैदियों से बात करते वक्त कई महिला कैदी बहुत भावुक हो रही थी। उनके आंसू थम नहीं रहे थे। मनु की अच्छी बातों से उनके विकार धुल रहे थे। वो स्नेह से भावुक हो रही थी। ऐसा देख डॉ मनु उनको भिन्न भिन्न प्रकार से समझा कर अच्छे जीवन के कुछ मूल मंत्र समझाया ,और कहा कि नया सवेरा तुम्हारा इंतजार कर रहा है,बस खुद को अच्छाई से भर दो,इस दौरान उपाध्यक्ष संजीव बालियान द्वारा महिलाओ समझाया गया कि आपको यहां आकर भगवान ने एक बार सुधार का मौका दिया है,सजा काटने के बड़ जब बाहर जाएगी तो नई जिंदगी के लिए खुद को सक्षम ,और सशक्त बनाना है।उसकी तैयारी तुम्हें ही करनी होगी, तो वही अधिवक्ता पुनीत कंसल ने कहा कि आप सभी आज से ही स्वयं में परिवर्तन के प्रयास करे। जीत आपकी अवश्य  होगी।आकाश भारद्वाज ने कहा कि ईश्वर की पूजा से भी मन अच्छाई की और बढ़ता है , मन को  अच्छे कार्यों से जोड़े। श्रीमति संतोष शर्मा भी उपस्थित रहीं । मनु मन की आवाज फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज आर्या जी की , कारागार की सु व्यवस्थाओं के लिए बहुत सराहना की ।स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहन के उपरांत महिला कैदियों को संस्था द्वारा मिष्ठान भी वितरित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share