भगवानपुर में शिव पुराण कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, महिलाएं कलश सिर पर रखकर चलीं तो चारों ओर हो गया वातावरण भक्तिमय

भगवानपुर में शिव पुराण कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, महिलाएं कलश सिर पर रखकर चलीं तो चारों ओर हो गया वातावरण भक्तिमय

भगवानपुर । कस्बे में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद सुबह ढोल के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इसमें महिलाएं कलश सिर पर रखकर चलीं तो चारों ओर वातावरण भक्तिमय हो गया।
कथा व्यास आचार्य बलराम ने शिव महापुराण कथा के माध्यम से शिव के महात्म्य को श्रद्धालुओं को समझाया। कहा कि जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। उन्होंने कहा कि शिव पुराण को सुनने मात्र से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। इस दौरान पंडित शैलेश गोदियाल, अवनेश गर्ग, निखिल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल जी ऋषभ अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, विशु गुप्ता, सौरभ शर्मा, शालू गर्ग, संगीता गुप्ता, हेमलता अग्रवाल, रीता अग्रवाल, रूबी गर्ग, अंजली नेगी, सुनीता बंसल, राखी बंसल, मोनिका सिंघल, हेमा, रेखा गर्ग, पारुल गर्ग, प्राची गर्ग, पूर्णिमा गर्ग, अनीता शर्मा, संतोष धीमान आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share