हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड बैठक में सदस्य संजना चौहान ने रखें कई प्रस्ताव, बोर्ड की मिली हरी झंडी, कहा-क्षेत्र के विकास में नहीं होने देंगे कमी

हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड बैठक में सदस्य संजना चौहान ने रखें कई प्रस्ताव, बोर्ड की मिली हरी झंडी, कहा-क्षेत्र के विकास में नहीं होने देंगे कमी

भगवानपुर । हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड बैठक में किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने विकास के कई प्रस्ताव रखें। बोर्ड बैठक सभी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई। अध्यक्ष किरण चौधरी व अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से विकास को प्राथमिकता देते हुए पास किए।
शनिवार को हरिद्वार जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में संजना चौहान ने किशनपुर जमालपुर गांव के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्लों में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा। करौंदी गांव में विभिन्न सड़कें नालों की सफाई का प्रस्ताव रखा। उन्होंने नन्हेडा गांव के मुख्य मार्ग को बनाने के प्रस्ताव में शामिल किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रस्ताव ग्रामीणों के अनुरूप है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने बोर्ड बैठक में कहा कि किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है। नालों की सफाई के तहसील व अन्य अधिकारियों को कहा जाता है तो वह प्राथमिकता से जनप्रतिनिधि की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने अधिकारियों की जमकर शिकायत की। उन्होंने क्षेत्र में डेंगू की दवा का छिड़काव कराने की मांग है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share