रुड़की रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन स्कीम” में किया गया शामिल, 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

रुड़की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन स्कीम” में शामिल किए जाने पर नगर में हर्ष जताया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06 अगस्त को सुबह 11 बजे रुड़की रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे।

रुड़की को यह गौरव मिलने पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा रूड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार और रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अजय तोमर को शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया । समिति के महासचिव व शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि रुड़की रेलवे के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की लगन , कार्यकुशलता व स्वच्छता के कारण रुड़की का रेलवे स्टेशन देश के 508 अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल हो पाया है। उन्होंने कहा कि रुड़की से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से मिल कर ये गौरव दिलाया है जिसके लिए उनका सम्मान भी समिति द्वारा किया जाएगा जो अभी संसद सत्र के कारण दिल्ली में है।इस अवसर पर नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन के अध्यक्ष संजय सालार,व्यापार मंडल के नेता प्रवीन मेंहदीरत्ता,सलमान फरीदी, मनोज मिगलानी,मोहित त्यागी,नाफिसुल हसन,इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे। रेलवे के सी एम आई अजय तोमर ने बताया कि उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन रुड़की,हरिद्वार और लालकुआं को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में प्रधानमंत्री ने शामिल किया है।जबकि मुरादाबाद रेल मण्डल के 12 रेलवे स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं। रुड़की के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 06 अगस्त को रूड़की रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुबह 09 बजे से सांस्कतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठी होगी जिसमें सांसद,नगर विधायक सभी दलों ,सभी नागरिक संस्थाओं ,कॉलिज और स्कूलों के छात्र, कर्मचारी आदि मौजूद रहेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जनता को सम्बोधित करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share