भगवानपुर में सीएसआर योजना के अंतर्गत लगाया गया दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर, 225 लोगों ने कराया पंजीकरण

भगवानपुर में सीएसआर योजना के अंतर्गत लगाया गया दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर, 225 लोगों ने कराया पंजीकरण
भगवानपुर । भगवानपुर खंड विकास कार्यालय प्रांगण में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन की ओर से सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 225 लोगों ने पंजीकरण कराया। बुधवार को शिविर का शुभारंभ विधायक ममता राकेश ने करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाए। वहीं, 135 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने के लिए चिन्हित किया गया। इसके अलावा 50 दिव्यांगों ने विशिष्ट पहचान पत्र के लिए अपना पंजीकरण कराया। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक सक्सेना, तनवीर आलम, डाक्टर प्रदीप शर्मा, शाकिर अली मौजूद रहे ।