भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहनपुरा ने कैंप लगाकर 62 को दिया ऋण

भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहनपुरा ने कैंप लगाकर 62 को दिया ऋण

रुड़की । भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मोहनपुरा ने कैंप लगाकर 50 से ज्यादा आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया। इस मौके पर हरिद्वार क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक शलभ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है उन्हीं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कैंप में भी लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक मोहनपुरा शाखा रुड़की द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण कैंप का आयोजन किया गया।

ऋण कैंप शिविर में 150 से ज्यादा आवेदक पहुंचे। इस दौरान हरिद्वार क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक शलभ शर्मा ने कैंप में सभी लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ऋण कैंप में लगभग 62 आवेदकों को ऋण स्वीकृत प्रदान किया गया।भारतीय स्टेट बैंक मोहनपुरा शाखा प्रबंधक नीरज सागर ने बताया कि उनकी शाखा द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो भी योजना चलाई जाती है उनकी शाखा द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसके बारे में जागरूक करने का काम भी किया जाता है। इस मौके पर दीपक देशवाल, दीपक भट्ट, समाजसेवी सतीश नेगी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share