पथरी में वन गुर्जर बस्ती घर में मगरमच्छ घुसने से मची अफरातफरी, परिवार के लोग दहशत में आए

0
IMG-20230730-WA0053.jpg

पथरी में वन गुर्जर बस्ती घर में मगरमच्छ घुसने से मची अफरातफरी, परिवार के लोग दहशत में आए

पथरी । पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती में एक व्यक्ति के घर में मगरमच्छ घुसने से अफरातफरी मच गई। परिवार के लोग दहशत में आ गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ते हुए गंगा में छोड़ा।
रविवार को गुर्जर बस्ती स्थित याकूब के घर में मगरमच्छ घुस गया। जैसे ही उसके परिवार की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के काफी लोग भी मौके पर इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन मगरमच्छ याकूब के घर से निकलकर दूसरे के घर के अंदर घुस गया। घर के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क के वन बीट अधिकारी सलीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद मगरमच्छ को कमरे से बाहर निकाला। वनकर्मियों ने मगरमच्छ को रस्सी द्वारा बांधने के बाद कब्जे में लेकर भोगपुर स्थित गंगा में छोड़ दिया। बीट अधिकारी सलीम ने बताया मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ा गया है। मगरमच्छ ने किसी को हानि नहीं पहुंचाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share