शिवालिक नगर में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात, लिया प्रधानमंत्री का उद्बोधन जनजन तक पहुंचाने का संकल्प

शिवालिक नगर में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात, लिया प्रधानमंत्री का उद्बोधन जनजन तक पहुंचाने का संकल्प

शिवालिक नगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण को नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ शिवालिक नगर मंडल के बूथ नं. 131 पर सुना। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जन भागीदारी, सेवा भाव से होने वाले समाजिक कार्यों का उल्लेख किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय संवाद जन जन की प्रेरणा व प्रोत्साहन बना है मन की बात ने देश व समाज को एक सूत्र में पिरोया है आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनपद चमोली की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा लिखे गए पत्र का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री द्वारा देश के प्रथम गांव माणा से की गई अपील का ही परिणाम है कि आज यहां आने वाले तीर्थयात्री भोजपत्र के उत्पादों सहित अन्य स्थानीय उत्पादों को अच्छे दामों पर खरीद रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने बूथ नं 83 में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा शिवालिक नगर मंडल के प्रत्येक बूथ पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों के साथ बड़ी संख्या में मन की बात कार्यक्रम को सुनकर सफल बनाया है। मन की बात से प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक से संवाद स्थापित कर देश के विकास में उन्हें भागीदार बनाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share