उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एई की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एई की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। सहायक अभियंता (एई) की लिखित परीक्षा का आयोजन 13 से 18 अगस्त तक किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रदेश में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग ने एक सितंबर 2021 को सहायक अभियंता (एई) के 166 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा का आयोजन 13, 14, 16, 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा। सचिव ने बताया कि सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा के लिए हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, देहरादून एवं ऋषिकेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सचिव ने बताया कि आयोग के निर्णय के अनुसार सहायक अभियंता लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का केलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share