गन्ना किसानों को राहत, अतिरिक्त बॉन्ड पर लगने वाली पेनल्टी को गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया माफ़, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जताया गन्ना मंत्री का आभार

रुड़की । हरिद्वार जनपद के दौरे पर आए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना किसानों की मांग पर अतिरिक्त बॉन्ड पर लगने वाली पेनल्टी को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। इस संबंध में गन्ना मंत्री के निर्देश पर गन्ना आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं,गौरतलब है कि पेराई सत्र 2022-23 की पेराई नीति में उल्लेखित है कि गन्ना किसानों के द्वारा अतिरिक्त गन्ना बॉन्ड पर पूरा गन्ना आपूर्ति नहीं करने पर पाँच रूपये प्रति कुंतल की दर से पेनल्टी लगाई जाएगी, गन्ना किसानों का कहना है कि अतिरिक्त बॉन्ड की पर्ची का इंडेंट चीनी मिलों ने समय पर नही दिया इसलिए वह अतिरिक्त बॉन्ड पूरा नही कर सके, अतः अतरिक्त बॉन्ड पूरा नही करने पर लगने वाली पेनल्टी को माफ़ किया जाये, हरिद्वार दौरे पर आए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना किसानों की मांग पर अतरिक्त बॉन्ड पूरा नही करने वाले गन्ना किसानों पर लगने वाली पेनल्टी को माफ़ करने के निर्देश मौक़े पर उपस्थित गन्ना आयुक्त हंसादत्त पाण्डे को दिए, गन्ना आयुक्त ने गन्ना मंत्री के आदेश का पालन करते हुए तत्काल पेनल्टी समाप्त करने के आदेश जारी किये, निश्चित रूप से यह पेनल्टी माफ़ होने से गन्ना किसानों को इसका लाभ मिलेगा, पेनल्टी माफ़ करने पर पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, वरिष्ठ भाजपा किसान नेता सुशील राठी, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की चेयरमैन रेनू रानी, गन्ना समिति लक्सर के चेयरमैन जितेन्द्र नागर, गन्ना समिति ज्वालापुर के चेयरमैन वीरेश चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतवेंद्र प्रधान, गन्ना परिषद के अध्यक्ष जोध सिंह, ब्रजपाल सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार प्रकट किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share