सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट पर विवाद, विहिप कार्यकर्ताओं ने खिलाफ मुकदमा दर्ज और वीजा रद्द किए जाने की मांग की

सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट पर विवाद, विहिप कार्यकर्ताओं ने खिलाफ मुकदमा दर्ज और वीजा रद्द किए जाने की मांग की

मंगलौर। देवी देवताओं पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीओ मंगलौर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसका वीजा रद्द किए जाने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीओ मंगलौर कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। इसमें देवी, देवताओं का अपमान किया गया है। इस प्रकार की टिप्पणी की गई है जिससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share