कलियर में वन विभाग की टीम ने चोरी कर खैर के पेड़ों की ढुलाई करने वाला वाहन पकड़ा, आरोपी की तलाश कर रही टीम

कलियर । वन विभाग की टीम ने खैर के हरे पेड़ों का कटान कर लकड़ी की ढुलाई करने वाले वाहन को कलियर से अपने कब्जे में ले लिया। टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

देहरादून जिले के रानीपोखरी बड़कोट के जंगलों से एक सप्ताह पूर्व खैर के हरे पेड़ों का कटान कर छोटे हाथी वाहन में भरकर लाया गया था।

वन विभाग की टीम वाहन और तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर ने वन विभाग की टीम को सूचना दी कि बड़कोट के जंगल से खैर के पेड़ों का कटान कर उसकी ढुलाई में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर एक मैकेनिक की दुकान में खड़ा है। मुखबिर की सूचना मिलने पर प्रभारी रेंजर दिनेश उनियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां खैर के हरे पेड़ों का कटान कर ढुलाई में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में ले लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share