बहादराबाद के रोहालकी गांव की दीक्षा चौहान बनीं महिला टॉपर, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

बहादराबाद के रोहालकी गांव की दीक्षा चौहान बनीं महिला टॉपर, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

बहादराबाद । ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोहालकी किशनपुर की दीक्षा चौहान ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की विभिन्न पदों पर हुई परीक्षाओं में अनारक्षित वर्ग में पहला स्थाल हासिल किया है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से एमएससी भौतिक विज्ञान में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी दीक्षा चौहान को स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने शुभकामनाएं दी। प्रेस को जारी बयान में विधायक ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव की बेटियां पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। कहा कि दीक्षा चौहान को भी उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। पूर्व में देहरादून में सचिवालय रक्षक एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ग्रुप डी सेवा में चयनित होकर भी दीक्षा ने लगातार कड़ी मेहनत से ये सफर जारी रखा। दीक्षा चौहान के पिता सुशील कुमार उत्तराखंड होमगार्ड कर्मचारी हैं। मालूम हो कि यूकेएसएसएससी ने सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि पदों पर भर्ती परीक्षा कराई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share