विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेला पूरे चरम पर, राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले

विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेला पूरे चरम पर, राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले
रुड़की । विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेला पूरे चरम पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देख पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से वह सड़कों पर न निकलें।
कांवड़ मेला धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंचकर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। डाक कांवड़ भी शुरू होने जा रही है। इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है। नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों का रैला है। बहुत ही आपात स्थिति में कुछ स्थानीय लोगों को आवागमन की छूट दी जा रही है। कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्त सड़क पर ही आराम कर रहे हैं। इससे भी दुर्घटना का खतरा बढ़ा हुआ है।