सोलानी नदी की तटीय कॉलोनी जलमग्न, उफान हैं बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर भी कई फुट पानी

रुड़की । सोलानी नदी के किनारे अवैध रूप से विकसित की जा रही सारी कॉलोनी आज जलमग्न हो गई । जिससे कि वहां पर फ्लैट खरीदने की तैयारी कर रहे लोग घबरा गए और जिन लोगों ने फ्लैट के लिए पेशगी दे रखा था वह भी वापस लेने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल सोलानी नदी के दोनों तट पर अवैध रूप से कालोनियां विकसित की जा रही है । हालांकि एचआरडीए को इन कालोनियों के नक्शे पास नहीं करने चाहिए थे । क्योंकि सोलानी नदी कब अपना रौद्र रूप दिखा दे कुछ नहीं कहा जा सकता। आज सोलानी नदी में का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा तो दोनों और अवैध रूप से बनी कॉलोनियां जलमग्न हो गई।

कई कई फुट तक पानी भर गया। यहां तक कि माजरा गांव तक पानी पहुंच गया। इधर न्यू आदर्श नगर का काफी हिस्से में पानी ही पानी हो गया। खंजरपुर के समीप विकसित की गई कालोनिया भी जलमग्न हो गई। बेसमेंट में तो लबालब है ही। ग्राउंड फ्लोर पर भी 2-3 फुट पानी भरा है । अब सभी उन बिल्डरों को कोस रहे हैं जिन्होंने उन्हें सपने दिखाकर यहां पर महंगे दरों में आशियाने बेचे और यह आशियाने अब उनके लिए खतरे की घंटी बन गए हैं । इस संबंध में लोगों की ओर से शासन प्रशासन को शिकायत भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पोर्टल पर भी इस संबंध में शिकायत करने की तैयारी हो रही है। क्योंकि कॉलोनी पूरी तरह अवैध रूप से विकसित की जा रही है और बिल्डर मोटी रकम कमा कर लोगों को सपने दिखाकर उनकी पूरी जिंदगी की कमाई को डूबोने में लगे हैं। रुड़की-हरिद्वार रोड पर स्थित सोलानी नदी के पुल के उत्तरी छोर के समीप विकसित होने जा रही कॉलोनी का तो बुरा हाल है यहां पर पानी ही पानी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share