अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने कांवड़ियों को फल, बिस्किट, पानी और फ्रूटी वितरित की

अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने कांवड़ियों को फल, बिस्किट, पानी और फ्रूटी वितरित की
भगवानपुर । अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर से कांवड़ियों के लिये तहसील के बाहर स्टाल लगाकर फल, पानी, बिस्किट ,फ्रूटी वितरित की गई।। नरपाल आर्य एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिवक्ताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कांवड़ियों को समान वितरित किया। इस अवसर पर एडवोकेट जितेंद्र सैनी,अनुभव मानकपुर,राजेन्द्र सैनी,सचिन चौधरी, अनिल टेकचन्द सैनी,सुरेंद्र सैनी, संजीव वर्मा, तरुण बंसल, अमित शर्मा, विष्णु दत्त, प्रदीप कुमार, सुनील सैनी, हंसराज सैनी, आकिल हसन, नवाब खान, अरशद निशार, तश्लीम अहमद, सुनील धीमान, ऋतुराज सिंह, इशम सिंह, कुलदीप सैनी, मुकुल परमार, मोहित कुमार, रजत कुमार आदि उपस्थित रहे।