हरिद्वार में भारी बारिश के चलते मां मनसा देवी सीडी मार्ग पर मात्र 40 50 कदम चलते ही एक रेलवे अंडर पास पुल आता है जो कि लगभग अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है जिसके नीचे से गुजरती हैं आने जाने वाली ट्रेनें और उसके ऊपर से दर-दरआ कर गिर रहा है पहाड़ का मलवा शासन – प्रशासन एवं श्री माँ मंसा देवी मन्दिर ट्रस्टी और रेलवे प्रशासन विशेष ध्यान दें बारिश के चलते यहां पर मकान व दुकानें जो बनी हुई हैं वह भी रेलवे ट्रैक पर गिर सकती हैं हो सकती है बहुत भारी दुर्घटना

फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ श्री लव कपूर के साथ 

हरिद्वार समाचार संवाददाता प्रदीप डोगरा की विशेष रिपोर्ट

नेशनल24×7 डिजिटल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल

हरिद्वार न्यूज़

हरिद्वार में भारी बारिश के चलते मां मनसा देवी सीडी मार्ग पर मात्र 40 50 कदम चलते ही एक रेलवे अंडर पास पुल आता है जिसके नीचे से गुजरती हैं आने जाने वाली ट्रेनें और उसके ऊपर से दर दरा  कर गिर रहा है पहाड़ का मलवा शासन प्रशासन , श्री माँ मंसा देवी मन्दिर ट्रस्टी एवं हरिद्वार रेलवे प्रशासन विशेष ध्यान दें भरी बारिश के चलते यहां पर मकान व दुकानें जो बनी हुई हैं वह भी रेलवे ट्रैक पर गिर सकती हैं हो सकती है भारी दुर्घटना शासन , प्रशासन, श्री मां मंसा देवी मन्दिर हरिद्वार ट्रस्टी और रेलवे प्रशासन लगता है किसी भारी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है हमारी अपने टीवी चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन और रेलवे प्रशासन और श्री माँ मंसा देवी मंदीर ट्रस्ट के  तृस्टीयो से आम जनता के माध्यम से हम अपील करते हैं कि जल्द ही यहां पर आकर मौका मुआयना करें और भारी दुर्घटना होने से पहले ही मनसा देवी सीडी मार्ग से लगभग 40-50 कदम चढ़ते ही जो अंडरपास आता है वहां पर जल्द ही कुछ जरूरी कदम उठाने की कृपा करें जिससे भारी जानमाल की, नहीं तो हो सकती है भारी जानमाल की दुर्घटना  की हानि होने से जनता एवं रेलवे में सफर करने वाले यात्री भारी दुर्घटना होने से बच पाए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share