नगर पंचायत रामपुर ने तेज किया नालों की सफाई का कार्य

नगर पंचायत रामपुर ने तेज किया नालों की सफाई का कार्य

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर ने नालों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही पिछले 1 महीने से चल रहा सफाई अभियान अब और तेज कर दिया गया है। स्लैब हटवाकर कर नालों की सफाई कराई जा रही है। जो भी सिल्ट व कूड़ा करकट निकल रहा है। उसे तुरंत साइट से उठाकर दूसरे स्थान पर भिजवाया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामपुर अंकित राणा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के साथ-साथ नालों की सफाई इसलिए जरूरी थी क्योंकि तेज बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती । इसीलिए सालियर,इब्राहिमपुर देह, रामपुर, नई बस्ती के अलावा जो भी कॉलोनी व संस्थान है । उन सब के समीप के नालों की तल तक सफाई कराई जा रही है। जेसीबी से सारी सिल्ट बाहर निकलवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। हाइवे से सटे नालों को पूरी तरह साफ करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया है । उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान भी जारी है और लोगों को स्वच्छता के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। पिछले महीने सप्ताह भर तक चले स्वच्छता अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है। लोग अब कूड़ेदान का उपयोग कर रहे हैं। अपने गली मोहल्ले में घर का कूड़ा नहीं फेंक रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share